संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बकौली कला में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर गांव में घुसते ही मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव की 90% आबादी इसी रास्ते का गांव से बाहर आने-जाने के लिए प्रयोग करती है। परन्तु सड़क पर गड्डा और ऊपर से जलजमाव कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। अक्सर लोग गंदे पानी में गड्ढे को भांप नहीं पाते और गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। गांव के अधिकांश सड़क के किनारे दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी जमा होने से सड़कों पर ही बदबू उठ रही है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव से दक्षिण तरफ हरिजन बस्ती में नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है। जि...