अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे, बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर कुमार हर्ष, अम्बेडकरनगर अनुपम शुक्ला एवं अमेठी संजय चौहान, अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त सहित मण्डलीय व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी फैमली आईडी अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित य...