नई दिल्ली, अगस्त 30 -- रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जब रिलीज हुई थी तब सोशल मीडिया पर उस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था। अब द बंगाल फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से रणबीर कपूर की फिल्म एनमिल की आलोचना को लेकर बात हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने अबतक वो फिल्म देखी नहीं है, लेकिन वो ये फिल्म देखेंगे।उन्होंने कहा कि उस फिल्म जैसा किरदार सड़कों पर दिन-रात उन्हें दिखता है। रणबीर की एनिमल देखेंगे विवेक फिल्मी ज्ञान से खास बातचीत में जब विवेक से एनमिल की आलोचना को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने इसपर कमेंट करने मना कर दिया। उन्होंने कहा, "ये आप वांगा साहब से पूछिए। ये उनकी फिल्म है, उनका विषय है। मेरे लिए ये उचित नहीं है कि मैं उनकी फिल्म पर कमेंट करूं। पर मैं जनरली आपको ये बता सकता हूं कि कुछ फिल्में जो हैं वो समाज...