प्रयागराज, मार्च 13 -- हिन्दुस्तानी एकेडेमी में चल रहे चार दिवसीय खोवा मेले का बुधवार को समापन हो गया। नाबार्ड के सहयोग और ई पहल संस्था की ओर से आयोजित मेले में समूह की महिलाएं अपने हाथों से बनाई वस्तुएं बेच रही थीं। मेला में आलू, चावल और मैदे के पापड़, आलू के चिप्स, गुझिया, नारियल के लड्डू, रसगुल्ले, मठरी की खूब बिक्री हुई। जलोदरी महिला एग्रो प्रोड्यूसर के पंचराज शुक्ला ने बताया कि पिछले साल की तरह इसबार भी बिक्री अच्छी रही। काउंटर से एक क्विंटल बाजरे की नमकीन, ढाई क्विंटल काला नमक चावल और 30 किलोग्राम महुआ का पुआ बिका। दिशा स्वयं सहायता समूह की साधना ने बताया कि स्टाल से 25 किलोग्राम अलसी का लड्डू और 20 किलोग्राम देशी घी की खरीदारी हुई। शहरवासियों ने घी और अलसी के लड्डू का आर्डर भी दिए है। वहीं, पटेल स्वयं सहायता समूह के स्टाल पर लगभग ए...