बाराबंकी, जून 30 -- रामसनेहीघाट। तकनीक को मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सफलता का सशक्त माध्यम बनाइए। यह संदेश राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को युवाओं को संबोधित करते हुए दिया। मंत्री भिटरिया स्थित आकांक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में आयोजित स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही यह योजना डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तकनीक का उपयोग केवल सोशल मीडिया और रील्स तक सीमित न करें, बल्कि इसका प्रयोग अपनी प्रगति के लिए करें। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. रमेश कुमार सिंह, प्रबंधक अभिषेक सूर्यवंशी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...