नई दिल्ली, जुलाई 28 -- देश की अग्रणी मास-प्रीमियम ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक किआ इंडिया ने अपने 100वें 'किआ सर्टिफाइड प्री-ओन्ड' (सीपीओ) आउटलेट का उद्घाटन कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने यह मुकाम महज तीन साल से भी कम समय में प्राप्त किया है, जिससे वह भारत में इतनी तेजी से 100 आउटलेट्स वाला प्री-ओन्ड नेटवर्क खड़ा करने वाले सबसे तेज ऑटो ब्रांड्स में शामिल हो गई है। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 5 कारें देती हैं 30 km से ज्यादा का माइलेज, कीमत Rs.5.74 लाख से शुरू लंबे समय तक भरोसेमंद सेवा देने के अपने वादे के तहत किआ इंडिया अपने सर्टिफाइड प्री-ओन्ड वाहनों पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी और 4 मुफ्त पीरियॉडिक मेंटेनेंस सर्विस भी उपलब्ध कराती है। इन्हीं कारणों से किआ का सीपीओ प्रोग्राम भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में सबसे भरोस...