पाकुड़, जुलाई 27 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के विजय मांझी मरांडी स्टेडियम मे शनिवार को सहायक अध्यापक संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में हुई। पांच सूत्री मांग को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 04 अगस्त से 07 अगस्त तक रांची स्थित विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी सहायक अध्यापकों ने भाग लेने का निर्णय लिया। कहा कि राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए। गत आंदोलन के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्य काल में रांची एवं राज्य के विभिन्न थाना में दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को अनुकम्पा का लाभ प्रदान किया जाए एवं 28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथ हुए समझौ...