सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर डायसिस युवा आंदोलन सीएनआई चर्च का 57वां वार्षिक शिविर सह जुबिली उत्सव का आयोजन किनकेल मंडली परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देना, उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना और समाज के प्रति जागरूक बनाना है। आज के इस शिविर में युवाओं की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारा भविष्य सुनहरा है। सभी युवा अपनी पहचान, अपनी संस्कृति और अपने मूल्यों को न भूलें। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल आध्यात्मिक उन्नति के लिए, बल्कि सामाजिक और मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। विधायक ने यह भी आश्...