हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 13 -- बिहार में नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र की मरूई पंचायत के काजीचक गांव में एक प्रत्याशी को वोट देने से नाराज पार्टी विशेष के समर्थकों ने एक घर पर चढ़कर बुरी तरह से मारपीट की। जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया और दो अन्य चोटिल हो गये। घटना 11 नवम्बर की रात करीब 8:30 बजे की बतायी जाती है। 12 नवम्बर को घटना की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जयकरण रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव के स्व. जगदीश यादव का बेटा बताया जाता है। बुधवार को नवादा पुलिस के एक्स अकाउंट पर जारी रिलीज में बताया गया है कि वीडियो के सत्यापन में उक्त घटना सही पायी गयी। आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध रोह थाने में दो मामले दर्ज हैं। इनम...