नई दिल्ली, जुलाई 5 -- जापान की एक कंपनी ने टारगेट पूरा नहीं होने पर अपने कर्मचारियों के साथ घिनौनी हरकत की है। आरोप है कि जापानी कंपनी नियो कॉर्पोरेशन ने खराब परफॉर्मेंस पर ना सिर्फ सैलरी कटौती की बल्कि वर्क प्लेस पर कर्मचारियों को न्यूड तस्वीरें लेने और फॉरवर्ड करने के लिए भी मजबूर किया। अब इन आरोपों की जांच हो रही है।क्या है मामला दरअसल, पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नियो कॉर्पोरेशन पर दायर मुकदमे में 5 पूर्व कर्मचारियों ने कई गंभीर आरोप लगाए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कंपनी के सेल्स मैनेजमेंट ने उसे न्यूड तस्वीरें लेने के लिए निर्देश दिया था। कर्मचारी के मुताबिक कहा गया था कि जब भी वह अपने डेली सेल्स टारगेट को पूरा करने में विफल हो जाए, तो अपनी न्यूड तस्वीर ले। इसके साथ ही इन तस्वीरो...