मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। रविवार को हिन्द मजदूर किसान समिति ने गांव खेडा मस्तान में फसल से पहले नस्ल बचाने के प्रति जागरूकता के लिए मजदूर किसानों की एक विचार सभा का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में किसान शामिल हुए। विचार सभा को संबोधित करते हुए हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने कहा कि फसल से ज्यादा कीमती नस्ल है, क्योंकि अच्छी फसल और उसकी कीमत को तो हम फिर ले सकते हैं लेकिन अगर एक बार नस्ल बर्बाद हो गयी तो उसे ठीक करना बहुत कठिन है। हमारी नस्ल को खतरा नशे और जाति के जहर से है, क्योंकि नशा हमारा नाश करता है और जाति का जहर सत्यानाश करता है। ऐसे कितने ही परिवार हैं जिनकी नस्ल के नशे में लगने से जिनकी जमीन तक भी बिक चुकी है और वे परिवार के परिवार बर्बाद हो चुके हैं। चन्द्रमोहन ने कहा कि हम स्वयं और अपनी...