गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 14 -- कमाई के लिए वेबसाइट के जरिये अश्लीलता का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गाजियाबाद साइबर थाना पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि मुखबिर ने साइबर क्राइम थाने में सूचना दी कि बजरिया के होटल महादेव में कमरा किराये पर लेकर स्ट्रिपचैट वेबसाइट के जरिये वीडियो कॉल पर अश्लील कृत्य किया जाता है। इसके बदले में लोगों से रकम वसूली जाती है। सूचना पर पुलिस टीम होटल पहुंची। वहां पता चला कि विजयनगर की रोजी कॉलोनी निवासी मोहित और उसकी पत्नी ने कमरा नंबर-107 बुक कराया है। कमरे के बाहर मिले मोहित ने पूछताछ में बताया कि वह पंचशील कॉलोनी निवासी अनुज त्यागी और द्वारका दिल्ली निवासी राज के साथ मिलकर अश्लीलता का धंधा कर रह...