आगरा, मई 11 -- ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि ताजमहल घूमने जो भी मुसाफ़िर आ रहा है वह पहले ताजमहल पर बने लॉकरों में अपना सामान चेक होने के बाद जमा करते थे, लेकिन अब कुछ समय से लॉकर्स बंद हैं। जिसके कारण क्षेत्र के तमाम दुकानदार पैसे के लालच में अपने घरों और दुकानों पर बिना चेक किए बैग रख लेते हैं। राजेश राठौर ने जिला अधिकारी से मांग की है कि तत्काल ताजमहल के लॉकर्स खोले जाए और पुलिस प्रशासन नजदीकी निवासियों को समझा दे कि अपनी जान और पड़ोसियों की जान को जोखिम में न डाले। स्थानीय निवासी बिना चेक किए 100-200 रुपये के लालच में अपने घरों व दुकानों में समान रख लेते हैं। अगर किसी बैग में आपत्तिजनक वस्तु हुई तो गंभीर हालात हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...