अल्मोड़ा, जून 26 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। दिक्कतें बढ़ने पर अब रानीखेत अस्पताल को संबद्ध किए गए रेडियोलॉजिस्ट को विभाग ने वापस बुला लिया है। इससे अब एक जून से फिर से महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू हो पाएंगे। जिला अस्पताल के पास दो रेडियोलॉजिस्ट हैं, लेकिन फिर भी जिला अस्पताल के अधीन संचालित महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांचें लंबे समय से ठप पड़ी हैं। अस्पताल के एक रेडियोलॉजिस्ट जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच करते हैं। वहीं, दूसरे रेडियोलॉजिस्ट 15 दिन के लिए रानीखेत में सेवाएं देते थे। साथ ही कुछ समय पहले इनकी तैनाती पिथौरागढ़ में भी की गई थी। कभी निर्माण कार्य चलने के कारण तो कभी रेडियोलॉजिस्ट न होने से महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जां...