नई दिल्ली, मार्च 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में कंप्यूटर साइंटिस्ट और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपने राजनीतिक सफर और भारत के साथ अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के संबंध पर भी बातचीत की। रविवार को ऑन एयर होने के बाद से ही यह पॉडकास्ट सुखियों में है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस पॉडकास्ट को शेयर किया है। सोमवार को एक पोस्ट में ट्रंप ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया। दरअसल इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते भी नजर आए थे। इंटरव्यू के दौरान वॉशिंगटन दौरे और अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र...