वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 14 -- स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की डिग्री का दुरुपयोग कर फर्जी अस्पताल संचालन का मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। गोरखपुर के सर्जन के शैक्षणिक प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर कुशीनगर में अस्पताल संचालित होने का मामला सामने आया है। यह सर्जन हैं डॉ. वीरेंद्र बहादुर सिंह। उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर कुशीनगर के पडरौना में फर्जी तरीके से जीवन रक्षक अस्पताल संचालित करने का आरोप लगा है। इसको लेकर चिकित्सक ने कुशीनगर के सीएमओ और अपर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह कुशीनगर के ऐसे किसी अस्पताल से कभी नहीं जुड़े रहे। उन्होंने किसी अस्पताल को अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपयोग करने की मंजूरी भी नहीं दी है। डॉ. वीरेंद्र ने बताया कि 8 अप्रैल को डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश गुप्ता का फोन कुशीनगर से आ...