लखनऊ, अक्टूबर 4 -- बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोर्ट से मिले आदेशों को ऊपर के अफसरों के ऊपर डालने की प्रवृति महंगी पड़ेगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक व बेसिक शिक्षा निदेशक से लेकर अन्य सभी जिम्मेदार मातहतो को निर्देश दिया है कि इस तरह की प्रवृति के प्रति सचेत किया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि न्यायालय के कई मामलों में जब सक्षम प्राधिकारी को निर्णय लेने का आदेश दिया जाता है, वे अपने स्तर से निर्णय न लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों को अनावश्यक रूप से मार्ग निर्देशन के नाम पर भेज देते हैं। अवमाननावाद होने की स्थिति पर वे जिम्मेदारी लेने के बजाय बचाव में उच्च स्तर को भेजे गए पत्र की प्रति न्यायालय में दाखिल लगा देते हैं। इससे सक्षम अधिकारी के...