देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को महुआडीह थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने थाना परिसर, अभिलेखों, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय एवं शस्त्रागार का निरीक्षण कर हाल जाना। वहीं थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एसपी बुधवार को महुआडीह थाने पर पहुंचे, जहां उन्होने प्रभारी निरीक्षक व समस्त पुलिसकर्मियों को थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा तथा जनता से व्यवहार में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने का प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहे तथा जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं तत्परता बरतें। पुलिस-जन सहयोग से ही अपराध नियंत्रण संभव है, इसलिए जनता के बीच विश्वास का वातावर...