जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भारतीय दर्शन का महत्व, मूल्य एवं साहित्य विषय पर हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बनारस विश्व विद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ देवेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि अपनी जिंदगी अपने अनुभव से जियो। आज के समय में लोग सही और गलत के निर्णय पर ध्यान नहीं देकर किसी के बनाए रास्ते पर चलना चाहते हैं। भले ही वह सही हो या गलत। उन्होंने कहा कि धर्म और रिलीजन में अंतर है। जीवन सबका समान रूप से मूल्यवान है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जब तक आप विद्यार्थी हैं विशुद्ध रूप से विद्या का अध्ययन कीजिए। मेहनत कीजिए और आत्मनिर्भर होकर अच्छा जीवन जिए । विकसित भारत में अपना योगदान दीजिए।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र भारती, कुलानुशासक, कोल्हान ...