रांची, जून 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के मुरहू पंचायत अंतर्गत बिचना गांव में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ विशेष ग्राम सभा के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि यह अभियान विशेष रूप से जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर लाना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी जरूरत के अनुसार योजनाओं के लिए ग्राम सभा में आवेदन करें, ताकि उन्हें समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में शुरू किया गया है, ताकि उनके सपनों का समाज साकार हो सके। बीडीओ ने व...