वार्ता, जुलाई 6 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार देर शाम ग्वालियर के आईएसबीटी परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के किसानों से अपनी जमीन नहीं बेचने की अपील की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र शीघ्र ही राज्य का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा और यहां के बीहड़ों से जल्द ही बिजली बनेगी। डॉ यादव ने 265.56 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। हम सबके जीवन में उजाला लाने के लिए कटिबद्ध हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र शीघ्र ही राज्य का...