लातेहार, अगस्त 2 -- लातेहार सावंददाता। चंदवा के कुसुमटोली निवासी लखन लोहार अपनी जमीन को बचाने के लिए दर-दर भटक रहे है। लखन लोहार के पूर्वजों को भू-दान मिला हुआ ,जिस पर उनका जोतकोड और दखल भी था। उसपर कब्जा किया जा रहा है, इस मामले को लेकर गुरुवार को लखन लोहार ने जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा को रखते हुए कहा कि चंदवा के ही पवन कुमार गुप्ता के द्वारा कब्ज़ा करने के नियत से काम शुरू किया गया। शुरुआत में मैंने जब कार्य का विरोध किया,तो दबंगई कर कार्य प्रारंभ रखा गया। मैंने इस बाबत चंदवा निवासी पवन गुप्ता के विरुद्ध लातेहार डीसी, एसडीएम, चंदवा अंचल आदि जगहों पर शिकायत भी की। शिकायत के पश्चात् चंदवा सीओ ने एक रिपोर्ट बनाते हुए पवन गुप्ता को तत्काल कार्य बंद करने का आदेश दिया। आवेदन के बाद से लेकर आज तक कई बार दोनों पक्षो में ...