बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने बलवा व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। खीरीघाट कोतवाली निवासी अरूण कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 25 दिसंबर की शाम छह बजे वह अपने जमीन पर काम करवाने गए थे। तभी विपक्षी वहां पहुंच गए। अपशब्द कहने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। किसी तरह से भाग अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी जयदीप दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अजय, रवि, गोलू, छोटू, बुद्धु, बंटी राज, अजय निवासीगण पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई जालंधर प्रसाद को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...