मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीनियर सिटीजन काउंसिल अपनी जमीन के लिए 11 साल से लड़ रही है। अभी तक उन्हें जमीन का एनओसी नहीं मिल पाई है। शेरपुर स्थित 18 डिसमिल जमीन पर काउंसिल का कार्यालय, अस्पताल और पुस्तकालय का निर्माण होना है। काउंसिल सदस्यों के आवेदन पर 2014 में तत्कालीन भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामई राम ने जमीन देने की अनुशंसा की थी। उसके बाद काउंसिल अंचल और डीएम कार्यालय का चक्कर काटते रहे हैं, मगर अब तक उन्हें जमीन का एनओसी नहीं मिली। इससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अंचल और जिला प्रशासन से कई बार कर चुके अपील : काउंसिल अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि राजस्व मंत्री रमई राम के द्वारा काउंसिल के लिए 2014 में शेरपुर में 18 डिसमिल जमीन चिह्नित किया गया। उस समय उन्होंने तत्कालीन शेरपुर पंचायत की...