धनबाद, जनवरी 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल अपनी जमीन की पक्की घेराबंदी कराएगा। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद के साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की भूमि, सीमाओं और निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। एसडीओ ने सदर अस्पताल के पीछे स्थित जमीन की विधिवत मापी कराकर शीर्घ चहारदीवारी निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की जमीन को सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो सके। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल की जमीन पर बने बार एसोसिएशन के भवन को भी दिखाया गया। एसडीओ ने निर्देश दिया कि कैंपस को पूरी त...