मुंगेर, जुलाई 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस इनदिनों शहरी क्षेत्र की विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां गश्ती तेज कर दी है, वहीं बैंक परिसर एंव होटलों में सर्घन सर्च अभियान चला रखा है। इससे चोर, उच्चकों व बदमाशों में हड़कंप मचा है, वहीं बैंक उपभोक्ताएं भी राहत की सांस ले रहे हैं। गुरुवार को आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने जमालपुर एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों में औचक सघन सर्च अभियान चलाया। पुलिस की टीम को देखते ही बैंक पर पहले से मौजूद संदिग्ध व अनावश्यक लोग धीरे से सरक गए। पुलिस की टीम ने एक एक उपभोक्ताओं की तलाशी ली। मौके पर एसएचओ राजेश कुमार ने बैंक में मौजूद महिला व बुजुर्ग उपभोक्ताओं को अपनी जमा राशि निकासी करने के दौरान सतर्कता और जागरूकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि ...