अमरोहा, अगस्त 1 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध विद्यालय सत्य प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, मुख्य वक्ता विद्या भारती मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, अक्षी अग्रवाल, प्रबंधक आनंद प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह आर्य, जिला समन्वयक विद्या भारती दिवाकर पांडे, प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। सांस्कृतिक वंदना एवं शिव तांडव की सुंदर प्रस्तुति दी गई। संगठन मंत्री ने पालन पोषण में माता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार से माताएं अपनी छाया में बच्चों को एक अच्छा नागरिक एवं समाज का पथ प्रदर्शक बना सकती हैं। विधाय...