लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों (2023-24 बैच) ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कृष्ण से मुलाकात की। इस मौके पर डीजीपी ने उनसे कई बिन्दुओं पर चर्चा की। नसीहत दी कि अधिक से अधिक नागरिकों से संवाद करें। उनकी बातों को धैर्य से सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों को सीखने की उत्सुकता बनाए रखना चाहिए। प्रशिक्षु अफसरों से कहा कि अपनी छवि की रक्षा जीवन की तरह करे। यही सबसे बड़ी पूंजी है। एक अच्छे अधिकारी के अंदर खुला दिमाग, स्पष्ट दृष्टि और उत्तम निर्णय क्षमता होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...