लखनऊ, मई 1 -- 90 प्रतिशत की एकजुटता से सौ प्रतिशत जीत पक्की लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जातिगत गणना का ऐलान एक शुरुआत है। पर सरकार इसमें जातीय धांधली न करे। यह लोग कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पहलगाम आंतकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करे। अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा बरसों पहले मुलायम सिंह, शरद यादव व लालू प्रसाद यादव ने उठाया था। कुछ लोग बाद में इस मुद्दे से आकर जुड़े। देश में 90 फीसदी लोग पीडीए के हैं। ये लोग अगर साथ आ जाते हैं तो जीत सौ फीसदी पक्की है। सपा प्रमुख ने कहा कि अब निजी संस्थाओं में आरक्षण पर बहस होनी है। पीडीए डेटा सेंटर बनेगा अखिलेश यादव ने सरकारी पदों पर पीडीए के प्रतिनिधित्व के बाबत कहा कि जल्द पीड...