मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- दिल्ली से मनियारी के मधौल स्थित अपने घर आ रहे फल कारोबारी कैलाश सहनी को लिफ्ट देकर लूटपाट की गई। इसके बाद उसे कार से धकेल कर सड़क किनारे गिरा दिया गया। बदमाशों ने स्टेशन रोड में झांसा देकर पहले उसे ऑटो में बैठाया। वहां से कलमबाग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ले जाकर उसे जबरन कार में बैठाया गया। फिर लूटपाट कर दीघरा चौक के पास गाड़ी से धक्का देकर बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना 16 जनवरी की सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। इस संबंध में पीड़ित ने शनिवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया है कि घटना से पूर्व वह बिहार संपर्क क्रांति से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा और अपने घर मनियारी के मधौल जाने के लिए ऑटो लिया। ऑटो में दो व्यक्ति पहले से बैठे थे। वह भी बैठ गए। वहां से कलमबाग रो...