इंदौर, जून 24 -- राजा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए 8वें आरोपी लोकेंद्र तोमर को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। उस पर सोनम रघुवंशी का काला बैग जलवाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि लोकेंद्र तोमर ने ही इंदौर में प्रोपर्टी डीलर शिलोम जेम्स पर दबाव बनाया था कि वह फ्लैट से सोनम रघुवंशी का काला बैग लेकर उसे गायब कर दे। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि लोकेंद तोमर ने ऐसा किया क्यों? क्या वह सोनम को बचाना चाहता था या खुद की ही गर्दन बचाने की कोशिश कर रहा था। दरअसल सोनम शिलॉन्ग में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने के बाद इंदौर में देवास नाका स्थित जिस फ्लेट में छिपी थी, वह पूरी बिल्डिंग लोकेंद्र तोमर की ही है। लोकेंद्र तोमर ने ही ये बिल्डिंग किराए पर शिलोम जेम्स को दी थी। सोनम 8 जून को गाजीपुर के लिए रवाना होने से पहले अपना काला...