बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। बिजनौर की जिला जेल में बंद महिलाएं अब केवल कैदी नहीं रहीं, बल्कि अपने हुनर के जरिए समाज के सामने एक नई मिसाल पेश कर रही हैं। जेल प्रशासन की पहल पर महिला बंदियों द्वारा तैयार किए गए अचार, पर्स और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद शहरवासियों को खूब लुभा रहे हैं। महिला बंदियों के अचार का स्वाद लोगों को दीवाना बना रहा है। जेल उत्पाद बिक्री केन्द्र से 50 किलो अचार बिक चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 30 किलो मिर्च का अचार रहा। जिसकी मांग सबसे ज्यादा है। बिजनौर जिला जेल में 85 महिला बंदी बंद है। जो जेल में अपना हुनर दिखा रही है। जिला जेल परिसर में ही स्थित जेल उत्पाद बिक्री केंद्र पर महिला बंदियों के हाथों से तैयार सामानों की बिक्री हो रही है। जेल में महिला बंदी अचार, आलू चिप्स, पर्स, बैग, वुमन मैट व कपड़े के मास्क तैयार कर रही है। जेल...