कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में बीकॉम ऑनर्स और शिक्षा विभाग के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन हुआ। विवि के पूर्व छात्र मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी छात्र को अपनी क्षमता और प्रतिभा पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए। उचित समय, उपयुक्त परिस्थिति व सही मार्गदर्शन में उसे प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को कॉलेज और जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने अनुभव साझा किया। स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया ने संस्थान के स्वर्णिम इतिहास व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्लेसमेंट और पूर्व छात्रों की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। प्रो. अंशु यादव ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को एक समावे...