मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता आरबीबीएम कॉलेज में गुरुवार को अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने करियर काउंसिल व मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के तत्वावधान में लगे कैंप का विषय 'सरकारी क्षेत्र से परे कैरियर के रास्ते तलाशना' था। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. मधु सिंह ने कहा कि छात्राओं की क्षमताओं का विस्तार करना होगा। इससे उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुख्य वक्ता सहायक निदेशक जैनेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल, जॉब फेयर और स्किल्ड अनुसार आर्थिक मदद मिलती है। छात्राएं इसका लाभ उठाएं। वहीं, नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान हासिब ने छात्राओं को मिलने वाली विभिन्न फेलोशिप के बारे में बताया। छात्राओं के विभिन्न करिय...