सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज युवाओं के लिए विशेष दिन है। हमारी सरकार हर हाथ को काम और हर ब्यक्ति को रोजगार देने की सोंच के साथ काम कर रही है। जीवन मे सफल होने के लिए युवा साथी अपने अंदर की क्षमता को पहचाने। अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार नौकरी और स्वरोजगार के लिए खुद को तैयार करें। आपके साथ हमारी सरकार और जिला प्रशासन है। विधायक भूषण बाड़ा गुरुवार को नगर भवन में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्‍तरीय रोजगार सृजन मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। जेएसएलपीएस के द्वारा आयोजित रोजगार मेला का शुभारंभ विधायक, डीसी अजय कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर विधायक और डीसी ने कई युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र भी दिया। साथ ही सभी के उज्ज्वल भवि...