रामगढ़, जून 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। घंटों बिजली कटौती के दौरान विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश फूटने लगा है। आमलोगों ने बिजली विभाग को कोसना शुरु कर दिया है। इसके तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी किया। कहा कि रामगढ़ में सप्लाई पानी और बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। आम जनता त्राहिमाम कर रही है। इस भीषण गर्मी के दौरान पानी बिजली नहीं मिलने पर राज्य सरकार की विफलता का सबूत जगजाहिर होती है। रामगढ़ शहर वासियों को मूलभुत सुविधा नहीं मिल पा रहा हैं। ऐसे मै जनप्रतिनिधियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। वर्तमान रामगढ़ विधानसभा जन प्रतिनिधि रामगढ़ की जनता की मूलभूत सुविधा पानी बिजली सड़क नाली की स्थिति को गंभीरता पूर्वक लेनी चाहिए। झारखंड राज्य में जेएमएम कांग्रेस की सरकार है। र...