सहरसा, फरवरी 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं तैलिक साहू सभा के प्रांतीय नेता नीरज गुप्ता के आवास तेली हुंकार रैली की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष उदय चंद्र साह ने किया ।नीरज गुप्ता ने कहा कि नौ फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान से हुंकार रैली निकाली जायेगी। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि हमारी तेली जाति की आबादी बिहार में तीन प्रतिशत है।इसके बाबजूद हमें अधिकार से वंचित रखा गया है। बिहार तैलिक साहू सभा तेली जाति के शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए सतत संघर्षरत हैं।अब संकल्प है कि अपनी आबादी के अनुपात में अधिकार लेकर रहेंगे।तेली साहू समाज के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि तेली जाति की आबादी बिहार में 3 फीसदी और लगभग 37 ला...