चाईबासा, जून 26 -- चाईबासा। प०सिंहभूम जिला के कांग्रेसियों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है। उन्होंने भाजपा सरकार पर अपनी प्रशासनिक विफलता को छिपाने के लिए संविधान हत्या दिवस का नाटक करने का आरोप लगाया। आपातकाल की पचास वीं वर्षगांठ पर भाजपा के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सरकार में सहनशीलता नहीं है और जो भाईचारे और आजादी को पनपने नहीं देती, उसे दूसरों को उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है । कांग्रेस भवन चाईबासा में आयोजित एक बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने भाजपा-आरएसएस की आलोचना की और कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी, संविधान निर्माण में कोई भूमिका नहीं निभाई और बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को खारिज कर दिया। वे आपातकाल लागू होने के पचास साल बाद आपातकाल का मुद्दा उठा रहे है। प्रधानमंत्...