रुद्रप्रयाग, नवम्बर 28 -- तल्लानागपुर क्षेत्र व पंचकोटी गांवों की अराध्य देवी मां चंडिका देवी ने फलासी गांव में घर-घर जाकर लोगों की कुशलक्षेम पूछी साथ ही दर्शन देकर आशीर्वाद दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने मां के दर्शन किए। आगामी 3 दिसम्बर को चंडिका की देवरा यात्रा अपने अगले पड़ाव भटवाडी की ओर प्रस्थान करेगी। बीते 23 नवम्बर को तल्लानागपुर स्थित श्री तुंगेश्वर मंदिर से मां चंडिका की देवरा यात्रा का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। देवी की यात्रा इन दिनों फलासी गांव में ही भ्रमण कर रही है। हर दिन सुबह देवी की नित्य पूजा अर्चना के साथ हवन किया जा रहा है। इसके बाद देव यात्रा गांव भ्रमण पर निकल रही है। इस दौरान देवरा यात्रा गांव के प्रत्येक घर पहुंचकर ग्रामीणों को दर्शन दे रही है। साथ ही अनुष्ठान के लिए पहुंची धियाणियों की कुशलक्षेम भी पूछ रही ह...