मुंगेर, नवम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर के वार्ड नंबर 20 वलीपुर की सड़कों पर दिन-रात शुद्ध पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी चिंता ना तो नगर परिषद जमालपुर प्रशासन को है और ना ही बुडको, मुंगेर के पदधिकारियों ने ही संज्ञान लिया है। सड़कों पर कीचड़ और बहता पानी पर वाहन चालक सहित राहगीर के साथ साथ वार्डवासियों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है। दरसल, नप प्रशासन के अधीन वलीपुर की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में बुडको मुंगेर विभाग के इंजीनियर की देखरेख में ठेकेदार रोज रात्रि में सड़कों को उखाड़ने के लिए जेसीबी चला रखी है। सड़क उखाड़ने के दौरान करीब एक दर्जन जलापूर्ति पानी पाइप का कनेक्शन जहां-तहां उखड़ गया है। जगह जगह पाइप का पानी निकलने से सड़कों की हालत और बुरी हो गयी है। वहीं शनिवार की सुबह जब जलापूर्ति पानी सप्लाई...