अयोध्या, जून 1 -- तारून, संवाददाता। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के तत्वाधान में अपना स्कूल में रामलीला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में खाकी वाले गुरूजी द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) के सहयोग से दस दिवसीय रामलीला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। दो जून को सुबह सात बजे से प्रारंभ होने वाली इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में जय मां हंसवाहिनी रामलीला एवं नाट्य मंडल कौशाम्बी के अध्यक्ष संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। समन्वयक के रूप में अपना स्कूल के संस्थापक रणजीत यादव 'खाकी वाले गुरूजी की भूमिका रहेगी। रणजीत यादव ने बताया कि ...