बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- अपना वोट न बेचें, आपराधिक छवि वालों को नकारें: एडीआर कहा-जाति-धर्म से ऊपर उठकर चुनें अच्छा प्रत्याशी मेहरपर मोहल्ले में शुक्रवार को हुआ जनसंवाद कार्यक्रम फोटो: एडीआर संवाद: बिहारशरीफ के मेहरपर में 'मेरा वोट, मेरा देश' अभियान के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ लेते लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और बिहार इलेक्शन वॉच द्वारा 'मेरा वोट, मेरा देश' अभियान के तहत शहर के मेहरपर मोहल्ले में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने मतदाताओं से अपील की कि आपका एक वोट केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि आपके समाज और देश के भविष्य को चुनता है। इसलिए अपना वोट न बेचें और आपराधिक चरित्र के उम्मीदवार को पूरी तरह से नकार दें। बिहार इलेक्शन वॉच के संयोजक राजीव कुमार ने लोगों को...