लखनऊ, अगस्त 7 -- आईआईएम लखनऊ में देश के उद्योगपति ने भावी प्रबंधकों को किया संबोधित बोले-2050 तक भारत 25 ट्रिलियन डॉलर की महाशक्ति बन जाएगा लखनऊ, संवाददाता। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ में गुरुवार को उद्योगपति गौतम अदाणी ने भावी प्रबंधकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। अदाणी ने आईआईएम के छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने प्रबंधन के छात्रों से कहा कि जब मैं आप सभी को देखता हूं तो विकसित भारत की संभावना दिखाई देती है, लेकिन यह सपना, संभावना और विश्वास भविष्य का भरोसा है। सीधे सपाट रास्ते पर चलकर इतिहास नहीं बनता। इतिहास वो नहीं बनाते, जो वक्त की रेत पर चलते हैं। इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं। असली विकास वो नहीं जो सुविधा से मिले, बल्कि असली विकास वो है जो संघर्ष में तपे। इस दौरान आईआईएम के उत्सव हॉल में ...