लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कहा है, अपना राजनीतिक शोषण मत होने दीजिए। अगर कभी संकट में हों तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे। हम जानते हैं वो समय दूर भी नहीं है क्योंकि न तो आप, न ही आपका समाज आज के सत्ताधीश को "भाता है या लुभाता है।" अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि उन पर विश्वास मत कीजिए जो अपनों के सगे नहीं हैं और वैसे भी आप तो मूल रूप से उनके हैं भी नहीं, बाहर से आकर; भाजपाइयों जैसा बोलकर, भाजपाइयों जैसा बनकर यहां घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपको इन पर कुछ ज़्यादा ही विश्वास है तो उनके बारे में एक बार ज़रूर सोच लीजिए, जो आज से पहले अपने को भाजपा में महत्वपूर्ण समझते थे और जो मूल रूप से भाजपाई थे, आप की तरह बाहरी भी नहीं थे। आज हैं वो वहां, कल आप ह...