पटना, फरवरी 14 -- राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है। उन्होंने कहा था कि जब तक वे हैं तबतक बिहार में बीजेपी(एनडीए) की सरकार नहीं बन सकती। भारतीय जनता पार्टी के नेता लालू प्रसाद पर पलटवार कर रहे हैं। इस जंग में अब नरेंद्र मोदी सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव भविष्य वक्ता नहीं हैं। पहले अपने घर को देखें। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों पर जीत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। पटना में पत्रकारों से बात कर रहे जीतनराम मांझी से जब पूछा गया कि लालू यादव बीजेपी की सरकार नहीं बनने देने का दावा किया है। यह सुनकर मांझी लालू यादव पर तंज कसा। कहा कि लालू यादव कोई भविष्य वक्ता नहीं हैं। अपने...