वॉशिंगटन, अप्रैल 24 -- दुनिया भर में इस्लाम, हिंदू और यहूदी धर्म ऐसे हैं, जिन्हें छोड़कर किसी और मजहब में जाने वालों की संख्या ना के बराबर है। इनमें भी हिंदू और यहूदी धर्म तो ऐसे हैं, जिन्हें छोड़ने वालों की संख्या कम है तो इनमें शामिल होने वाले भी बेहद कम हैं। लेकिन इस्लाम के साथ ऐसा नहीं है। कई ऐसे देश हैं, जहां लोगों ने अपने उस धर्म को छोड़कर इस्लाम मजहब अपना लिया, जिसमें वह पैदा हुए थे। इनमें अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां रहने वाले मुसलमानों में से 20 फीसदी का कहना है कि उनका जन्म तो किसी और धर्म में हुआ था, लेकिन वयस्क होने पर उन्होंने इस्लाम अपना लिया। इनमें से 17 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो किसी और धर्म के थे, जबकि तीन फीसदी लोग किसी भी मजहब को नहीं मानते थे यानी नास्तिक थे। इन नास्तिक लोगों ने भी इस्लाम को अपना लिया। अमेरिका के बाद दूसरा नं...