हाथरस, सितम्बर 7 -- अपना दल (एस) ने रवि सारस्वत को बनाया पार्टी का जिलाध्यक्ष -(A) अपना दल (एस) ने रवि सारस्वत को बनाया पार्टी का जिलाध्यक्ष हाथरस। अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर०पी० गौतम ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की धोषणा की है। इसी क्रम में हाथरस में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी रवि सारस्वत को दी गई है। संगठन द्वारा यह नियुक्ति कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा के बाद की गई। रवि सारस्वत को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...