बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता अपना दल (एस) का स्थापना दिवस मंगलवार चार नंबर को बरेली के मनाया गया। अर्बन हॉट्स का मल्टीपर्पज हाल भीड़ के आगे छोटा पड़ गया। आयोजित कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय अध्य्क्ष व राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के मंच पर आते ही दीदी के जयकारों से हाल गूंज उठा। अनुप्रिया दीदी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, किसानों, कमेरों, शोषितों, और वंचितों का संगठन अपना दल (एस) है। दबे कुचले, निचले पायदान वाले वंचितों का दल अपना दल है। आपके सभी के अथक प्रयास से संग़ठन अब पूर्व से पश्चिमी की ओर चल पड़ा है। बरेली में कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर लग रहा है, कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास सफल रहा। अपना दल की इमारत बुलन्द है। चार नवंबर 1995 से 2025 तक 30 साल ...