प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने मंगलवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शहर स्थित एक होटल में बातचीत करते हुए पार्टी के आलाकमान पर उपेक्षा करने और सोनेलाल पटेल की विचार धारा से भटकने का आरोप लगाया है। अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने मंगलवार को शहर स्थित एक होटल में पत्रकारों के समक्ष अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने अपने त्यागपत्र में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को सम्बोधित करते हुए उपेक्षा, पार्टी पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. सोनेलाल पटेल की विचार धारा से भटकने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पार्ट...