कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- अपना दल (एस) ने एक बार फिर अमर सिंह पटेल को चायल विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को मनौरी विद्युत उपकेंद्र के समीप आयोजित मासिक बैठक के दौरान मुख्य अतिथियों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस मौके पर अन्य कार्यकारिणी के गठन को भी जल्द अंतिम रूप देने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव एवं फूलपुर के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने की। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने तथा पार्टी के हित में सक्रिय योगदान की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विधि मंच छेदी लाल सिंह पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मंच आरके पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच रमेश पटेल और जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह प...